कौशलेन्द्र पाण्डेय, छात्र युवा के बाद अब किसानों के सेवा करेंगे, बिहार की राजनीति में 13 वर्षो से सक्रिय बिशाल प्रताप सिंह को एक नई और जिम्मवारी मिली हैं इन्होंने 2013 के मगध विवि छात्र संघ चुनाव में पहली बार जीत हासिल की थी उसके बाद छात्र जदयू संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर कार्य किया मगध विवि के अध्यक्ष का दायित्व निर्वहन किया फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संगठन छात्र समागम के संस्थापक प्रदेश उपाध्यक्ष रहे छात्रों के हक के लिये हमेशा लड़ाई लड़े राज्य के सभी विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट सेल का गठन करवाना इनकी पहली प्राथमिकता थी और आज लागू भी है छात्र सेवा केन्द्र आदि अनके छात्र हिट में कार्य किए उसके बाद जदयू पार्टी ने इनको युवा जदयू के प्रदेस महासचिव का पद दिया और फिर इन्होने युवाओं के लिये आवाज उठाया बेरोजगारी भत्ता युवा आयोग आदि के लिए अब जदयू पार्टी ने इनको किसानों की सम्मान के लिए सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बनाया है साथ ही इन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह जदयू प्रदेश अध्यक्ष वसिष्ठ नारायण सिंह प्रदेश अध्यक्ष पपू सिंह निषाद के प्रति आभार प्रकट किया है