धर्मेंद्र कुमार, दुल्हिनबाजार, पटना. मंगलवार को माध्यमिक कोचिंग सेंटर सह गर्ल्स कोचिंग सेंटर दुलहिन बाजार के प्रांगण में, मैट्रिक के विद्यार्थियों को
प्रतिभा सम्मान समारोह सह फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया गया! इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता संस्थान के संरक्षक विजय गुप्ता के द्वारा, जांच परीक्षा में सभी सफल विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, एवं उनके द्वारा सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया! कार्यक्रम के संबोधन में संरक्षक विजय गुप्ता ने छात्र- छात्राओं को मैट्रिक के परीक्षा में सफलता के लिए अग्रिम बधाई दी! साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ें, क्योंकि पढ़ने वाले की जिज्ञासा कभी खाली नहीं होती !इस मौके पर संस्थान के सचिव सह अरवल व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अंगद कुमार ने कहा कि, पूर्व की अपेक्षा अब की सभी परीक्षाएं कठिन हो गई है! विद्यार्थी बिना कोचिंग संस्थान के सहारे, परीक्षा की तैयारी किए बिना किसी भी परीक्षा में सफल होना मुश्किल है! इसलिए विद्यार्थी मन लगाकर दृढ़ संकल्प के साथ, किसी भी परीक्षा की तैयारी करें !आज परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ नंबर से सफलता पाने वाले विद्यार्थियों को सरकार द्वारा भी प्रोत्साहित कर रही है, एवं उनकी आगे पढ़ने एवं बढ़ने की लालसा को नगद पुरस्कार से प्रोत्साहित किया जा रहा है! संस्थान के संस्थापक बिहार श्री रत्न गणित गुरु संजीत कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष भी हमारी संस्थान के बच्चो ने यहां से पढ़कर इस क्षेत्र में सर्वाधिक 434 अंक प्राप्त करके, दुल्हन बाजार में मिसाल पेश की है! इस बार भी हम अपने छात्रों से उम्मीद करते हैं कि, इस वर्ष भी परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करेंगे, और अपनी संस्थान की गौरवमान बढ़ाएंगे ये हम उम्मीद करते है ! इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल सतीश कुमार,शिक्षक शारदा वर्मा,राजू कुमार,संतोष कुमार,विनय कुमार, किरण कुमारी एवं अन्य शिक्षकों के साथ-साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित थे!साथी ही सभी विद्यार्थियों ने हहर्षोउल्लास के साथ एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर कार्यक्रम को रंगरोहन बनाया!