नई दिल्ली, देश को किस दिशा मे ले जाया जा रहा है, बहुत ही गंभीर विषय है, प्रधानमंत्री मोदी जी आप गंभीरता से सोचे की आज हमारे देश मे एक विशिष्ट अथिति का आगमन हुआ और दिल्ली मे आगजनी शुरू हो गया, क्या आगजनी करने वाले भारत के सपूत हो सकते है.
दिल्ली पुलिस के जवान का क्या कुसूर था जो उनको मारा गया, क्या DCP अमित शर्मा अपने जिंदगी से जंग लड़ रहे है ओ भी अपराधी थे, हमारे दिल्ली पुलिस का क्या अपराध है जो हमेशा उसे निशाने पर लिया जाता है, मुझे अपने दिल्ली पुलिस पर फ़क्र होता है की मुझे याद है की पूर्व केंद्रीय मंत्री शिबू सोरेन के PA की हत्या हुआ था और दिल्ली पुलिस ने उनके हड्डी को खोज निकला था. मुझे यह बताते हुए दिल्ली पुलिस पर गर्व होता है की आतंकवादी से लड़ना हो या देश मे देश को कमजोर करने वाले ताकत हो हमेशा तत्पर होती है दिल्ली पुलिस.
प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को सत्ता की परवाह किये बिना देश को ठीक करना होगा. जब हमारे गृहमंत्री सरदार पटेल हुआ करते होंगे उस समय इतनी ज्यादा विषम परिस्थिति नहीं होंगी, एक निष्पक्ष पत्रकार के नाते प्रधानमंत्री से अपील है की देश के अंदर सत्ता की परवाह किये बिना एक स्ट्राइक की आवश्यकता है, अब देश आगे निकल रहा है.
कौशलेन्द्र पाण्डेय