कौशलेन्द्र पाण्डेय, संपादक /गाँधी मैदान लाइव, पटना.
आज विहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन है और कार्यकर्त्ता द्वारा नीतीश कुमार को जन्मदिन के बधाई के साथ साथ कार्यकर्त्ता सम्मलेन मे पहुचे जेडीयू कार्यकर्त्ता का जोश हाई है,
आर. सी. पी सिंह ने कहा 16हजार से ज्यादा नौकरी नीतीश ने दिया. 2020 मे नितीश को फिर मुख्यमंत्री बनाना है और बिहार को फिर लालटेन युग नहीं पहुंचने देना है. आज जेडीयू का चुनावी आगाज होगा. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ सिंह ने नीतीश को जन्मदिन की बधाई दी. पूर्व मंत्री ददन पहलवान ने मुख्यमंत्री को बधाई दी. मंत्री विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, जय कुमार सिंह, सांसद ललन सिंह सहित सभी मंत्री, सांसद, विधायक, पार्टी के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे, सभी ने नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी. महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष अंजुम आरा ने भी मुख्यमंत्री को बधाई दी. कटिहार से आये जेडीयू के कार्यकर्त्ता ने कहा की NRC /NRC पर मुख्यमंत्री के फैसला पर मुस्लिम जाती के लोगो मे मुख्यमंत्री पर भरोसा बढ़ा है.
मुख्यमंत्री नीतीश ने अपने सम्बोधन मे सभी कार्यकर्त्ता ओ को दी बधाई, बूथ स्तर पर हमारे कार्यकर्त्ताओ को अपना महत्व पूर्ण कार्य करना होगा. सभी कमिटियां काम करेंगी, चुनाव ने सभी की भूमिका अहम्, सांसद बैधनाथ महतो के मृत्यु से मुख्यमंत्री मर्माहत दिखे, मंच से दी श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने लालू परिवार पर बड़ा हमला बोला, मैंने बिहार को जंगल राज से बिहार को बाहर निकाला. बिहार मे अपराध पर लगाम लगाया. बिहार का स्थान 23वा है. आज 100रुपया मे सम्पति बटवारा होता है, आपसी विबाद मे कमी आई. 8000अमीन की बहाली कर रहा हु. राज्य भर मे आवागमन को ठीक किया. प्रशासनिक सुधार किया, जाती, आय, आवासीय प्रमाण पत्र आज कितना आराम से मिलता है आपको मालूम है, लोक शिकायत निवारण क़ानून लागु किया. शिक्षा का हालत बीमार था उसको ठीक किया, लडकियो को पोशाक योजना, साइकिल योजना शुरू किया, हम हसते रहे और काम करते रहे आज क्या हाल है आप महसूस करेंगे. आज लड़के -लडकिया बराबर है. मुख्यमंत्री ने अपने किये कामों को गिनाते हुए कहा की आज बिहार ठीक है.