कौशलेन्द्र पाण्डेय /संपादक.
भारत एक बार बना विश्व गुरु, सवाई मानसिंह हॉस्पिटल जयपुर के डॉक्टरों ने खोजी कोरोना की दवा, सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती 4 मरीजों में टीम को एड्स और मलेरिया की दवा देकर ठीक किया गया, हॉस्पिटल के डॉक्टरों का मानना है कोरोना के जो लक्षण है ओ एड्स के रोगियों से मिलते जुलते हैं, जयपुर सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस दवा के प्रयोग के पहले ड्रग कंट्रोलर आफ इंडिया से परमिशन लिया. ड्रग कंट्रोलर के सहमति पर इन रोगियों पर दवा का प्रयोग किया गया, अब ठीक है. कोरोना से पूरा विश्व डरा हुआ है. इस परिस्थिति मे हमारे देश के डॉ ने कोरोना रोगियों को ठीक कर इतिहास रच दिया. इसी देश मे महर्षि पतंजलि से लेकर महाराज रामदेव तक ऐसे महान तपस्वी पैदा हूए.
प्रधानमंत्री मोदी ने देश से अपील किया उस पर अमल करने की जरुरत है. सवाई मानसिंह के डॉक्टरों ने कोरोना का हराकर पूरे विश्व में सनसनी फैला दिया,