साहित्य सम्मेलन में २३ मार्च को आयोजित होगा ‘एक संध्या पं बुद्धिनाथ मिश्र के गीतों के संग‘
प्रबुद्ध काव्य–प्रेमियों और गणमान्य अतिथियों की होगी उपस्थिति
पटना, १५ मार्च। बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में, आगामी २३ मार्च को, अनेक प्रबुद्ध काव्य–प्रेमियों की विशिष्ट उपस्थिति में, देश के ख्यातिनाम गीतकार पं बुद्धिनाथ मिश्र अपने बहुचर्चित गीतों का सस्वर पाठ करेंगे। उनके चर्चित गीतों में ‘कोरोना वायरस‘ पर केंद्रित उनके गीत को सुनना, एक चिर स्मरणीय अवसर होगा। यह कार्यक्रम ‘एक संध्या पं बुद्धिनाथ मिश्र के गीतों के संग‘ के नाम से २३ मार्च को अपराहन ३ बजे आयोजित है।
यह जानकारी देते हुए, सम्मेलन के अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने कहा है कि पं मिश्र देहरादून से २२ मार्च की संध्या पहुँच जाएँगे। उन्हें २३ मार्च की सुबह दूरदर्शन के पटना केंद्र से ‘बिहार विहान‘ कार्यक्रम में भी सुना जा सकेगा। सम्मेलन में आयोजित पं मिश्र के एकल काव्य–पाठ को दूरदर्शन द्वारा भी, उसके ‘साहित्यिक‘ कार्यक्रम के लिए, छायांकित किया जाएगा। इस हेतु सम्मेलन द्वारा केंद्र निदेशक से आग्रह किया गया है। आयोजन में दूरदर्शन केंद्र, पटना के निदेशक डा राज कुमार नाहर भी विशिष्ट श्रोता के रूप में उपस्थित रहेंगे।
डा सुलभ ने बताया कि, कार्यक्रम में ‘कोरोना वायरस‘ के संबंध में पूरी सतर्कता बरती जाएगी तथा प्रत्येक उपस्थित व्यक्ति के लिए, स्वच्छता की सामग्री उपलब्ध रहेगी। इस माध्यम से यह भी संदेश दिया जाएगा कि, ‘कोरोना वायरस‘ के संबंध में भयाक्रांत होने की नहीं अपितु सतर्क और जागरूक रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि २१ मार्च को आचार्य शैलेंद्रनाथ श्रीवास्तव की जयंती और २६ मार्च को महीयसी महादेवी वर्मा की भी जयंती मनाई जाएगी। महादेवी जयंती पर कवि–सम्मेलन का भी आयोजन होगा, जिसमें कवयित्रियों को विशेष अवसर दिए जाएँगे।