सौरभ निगम -दिल्ली ब्यूरो / पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई पर मोदी सरकार सख्त -मोदी सरकार पहुंचा सुप्रीम कोर्ट. केंद्र सरकार ने कहा कि हमारा पक्ष सुने बिना दोषियों को छोड़ दिया गया. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड मामले में सभी सदस्यों को रिहा करने के खिलाफ केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख कर लिया. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने राजीव गांधी के हत्यारों पर सख्ती दिखाते हुए पुनर्विचार याचिका दायर कर दी है. मोदी सरकार ने दलील दी है कि पूर्व प्रधानमंत्री के हत्यारों को छोड़ने के उस आदेश को बिना मुझे सुने गए रिहा करने का आदेश दिया गया. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले शुक्रवार को रिहाई का आदेश दिया था. तमिलनाडु की अलग-अलग जेलों में शनिवार को सभी दोषियों को रिहा कर दिया गया था. टाडा कोर्ट ने 1998 में राजीव गांधी हत्याकांड में 25 लोगों को मौत की सजा सुनाई थी.