कौशलेन्द्र पाराशर -रांची / CM हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय को अपना लिखित जवाब दिया, बोले 2 साल में हजार करोड़ का खनन असंभव. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के राज्यपाल सरकार गिराने की साजिश को दे रहे हैं संरक्षण. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष होने से पहले भारतीय जनता पार्टी और राजभवन पर जमकर प्रहार किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्यपाल कहीं ना कहीं संरक्षण दे रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने जवाब में लिखा कि 4 करोड़ मेट्रिक टन प्रतिवर्ष अवैध खनन कैसे संभव है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने तथ्य और आंकड़े प्रस्तुत कर कहा कि इतने बड़े पैमाने पर अवैध खनन संभव नहीं हो सकता. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल पर आरोप लगाया कि वह षड्यंत्र कार्यों को संरक्षण दे रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता से आशीर्वाद लेकर पहुंचे थे प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने करीब 9 घंटे तक पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार प्रथम निदेशालय के द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री से तकरीबन 30 सवाल पूछे गए. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने पूरी मजबूती से प्रवर्तन निदेशालय को अपना जवाब दिया.