प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /मणिपुर में घात लगाकर किए गए हमले में भारतीय सेना के एक कर्नल, उनकी पत्नी और बेटे समेत कम से कम तीन अन्य सैनिक मारे गए । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गहरा दुख जताया. यह इस क्षेत्र में वर्षों में हुए सबसे घातक हमले में से एक है। घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में म्यांमार सीमा के पास हुई। सूत्रों ने कहा कि असम राइफल्स के एक काफिले पर आतंकवादियों के एक अज्ञात समूह ने घात लगाकर हमला किया। बेहियांग थाना क्षेत्र के सियालसी गांव के पास रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार, 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर विप्लव त्रिपाठी ने शुक्रवार, 12 नवंबर को अपने बेहियांग कॉय पोस्ट का दौरा किया और वहां रात रुके थे।मणिपुर पुलिस ने कहा कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे बेहियांग पुलिस थाने से करीब चार किलोमीटर दूर बेहियांग के पास घात लगाकर हमला करने की सूचना मिली। मणिपुर पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “कर्नल त्रिपाठी बेहियांग से वापस लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात भूमिगत उग्रवादी समूह ने उनके वाहन और सुरक्षा वाहन पर घात लगाकर हमला कर दिया।कर्नल त्रिपाठी, उनकी पत्नी, उनका बेटा और दो अन्य जवान घात लगाकर किए गए हमले में मारे गए। पांच अन्य जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें बेहियांग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। सूत्रों ने कहा, “एआर की टीमें अभी इलाके में तलाशी ले रही हैं और ओसी बेहियांग भी मौके पर पहुंच गए हैं और घायलों को बाहर निकाल रहे हैं. इस हमले के पीछे प्रतिबंधित मणिपुरी उग्रवादी संगठन पीपुल लिबरेशन आर्मी का हाथ होने का संदेह है।