कौशलेन्द्र पाण्डेय /संपादक =2018 मे चुनाव परिणाम आया, आज 20मार्च है, मेरा क्या कसूर था क्या गलती हुआ, मै केंद्र सरकार मे मंत्री था, राज्य को बहुत कुछ दिया. बीजेपी ने 15साल शासन किया, हमें 15महीने मिले. आज 22विधायक को बंधक बना कर बंगलौर मे रखा गया. प्रदेश की जनता कभी बीजेपी को माफ नहीं करेंगी. करोड़ो रूपये विधायक को दिए गए. मैंने 17लाख किसानो का कर्ज माफ किया. 15महीने मे माफिया मुक्त किया. बीजेपी ने हमारे सरकार के साथ साजिश किया. मिलावट के विरुद्ध काम किया,गायों के लिये गौशाला बनाने का आदेश दिया. युआओं को रोजगार देने का कोशिश किया. आदिवासी के लिये स्कूलों को खोला. प्रदेश मे निवेश आये इस पर काम किया. बीजेपी ने विश्वासघात किया, प्रदेश की जनता ने सरकार क्या होता है जनता ने महसूस किया. मेरे राजनीती जीवन मे कभी दाग नहीं लगा. मेरे जीवन के कुछ मूल्य है जिसके साथ जीता हूँ. बीजेपी के शासन काल मे माफिया राज रहा. मै खरीद फरोख्त कभी नहीं किया. मै इस्तीफा देने जा रहा हूँ.