अनूप नारायण सिंह,
पूर्व केंद्रीय मंत्री, मतंग सिंह की पत्नी और भोजपुरी अभिनेत्री, ख्याति सिंह ने बिहार सरकार से की है मांग, छपरा, सीवान, गोपालगंज में विगत डेढ़ माह के अंतर्गत विदेश से लौटे लोग और उनके परिजनों का हो अविलंब स्वास्थ्य जांच. ख्याति सिंह, अरनव मीडिया टीम के संग मिलकर विगत एक सप्ताह से तरैया मशरख बनियापुर एकमा माझी गोरियाकोठी बसंतपुर महाराजगंज इलाके के सैकड़ों गांव में जरूरतमंदों तक पहुंचा रही हैं सैनिटाइजर मास्क साबुन दवाइयां और खाने-पीने की वस्तुएं साथ ही साथ पटना के जगदेव पथ और दिल्ली स्थित अपने आवास पर उन्होंने सरकार को आइसोलेशन वार्ड खोलने के लिए की है पहल मुख्यमंत्री राहत कोष में भी की है अनुदान देने की घोषणा. लॉक डाउन की स्थिति में सोशल मीडिया व मोबाइल रेडियो को बनाया है उन्होंने हथियार अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से सुदूर ग्रामीण इलाकों में अन्न दान योजना के तहत संपन्न लोगों से जरूरतमंदों को दिलवा रही हैं अनाज व खाने-पीने की वस्तुएं सोशल मीडिया पर अनाज दान करने वाले और सहायता करने वाले लोगों की तस्वीर लगाकर बढ़ा रही हैं उनका भी हौसला. लॉक डाउन समाप्त होने के बाद ख्याति ने की है घोषणा महाराजगंज लोकसभा के अंतर्गत आने वाले सभी पंचायतों में लगाएंगी हेल्थ कैंप तथा बेरोजगारों के लिए करेंगी स्वरोजगार की भी व्यवस्था की जरुरत है.