स्वामी रामदेव ने देशहित मे खोला खजाना-
परम् पूज्य स्वामी जी महाराज और पतजंलि योगपीठ द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को प्रमुख घोषणाएं:-
1. पतजंलि आयुर्वेद लिमिटेड एवं रुचि सोया के तरफ से प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपये का अर्थ दान|
2. पतंजलि आयुर्वेद और रुचि सोया इंडस्ट्रीज के सभी कर्मचारी अपने वेतन के 1 दिन का अंशदान PM Care में दान देगे|
3. विश्व के सबसे बड़ा योग केन्द्र सरकार चाहे तो अधिग्रहण कर वहां आइसोलेशन सेंटर बना सकती है इसका भोजन से लेकर सभी जिम्मेदारी पतजंलि उठाएगी|
4. पतंजलि के सभी प्रमुख संस्थान और देश मे फैले सभी पतंजलि के बड़े आश्रमों को सरकार आइसोलेशन सेंटर बना सकती जिसका जिम्मेदारी पतंजलि उठाएगी!
5. पतंजलि के 5000से ऊपर मेगा स्टोर चिकित्सालय आमजनों के लिए उपलब्ध रहेगी!
6. हाल ही में पूज्य स्वामी जी ने #पतजंलि_रिसर्च_इंस्टीट्यूट के तरफ से कोरोना की जांच करने वाली लाखो रुपये की मशीन ऋषिकेश AIIMS और उत्तराखंड की जनता को समर्पित किया|
7. 600 जिलों और 3 लाख गांव तक फैली भारत स्वाभिमान, पतजंलि योग समिति, युवा भारत ,पतजंलि किसान सेवा समिति, पतजंलि महिला योग समिति के लाखो कार्यकर्ता हर दम हर कदम सरकार के साथ वालंटियर करने के लिए सदैव उपलब्ध रहेंगे!
8.दिल्ली के मोदीनगर, गुवाहाटी, कोलकाता, योग ग्राम हरिद्वार, पतंजलि योगपीठ में हजारों आइसोलेशन बेड बनेंगे जो जिसका भोजन से लेकर सभी जिम्मेदारी पतजंलि उठायेगी!
कौशलेन्द्र पाण्डेय, संपादक.