कोरोना महामारी ले लड़ रहे पंजाब को मानसिक रोगियों से भी परेशानी का सामना करना पर रहा है, कोरोना खतरे से जूझ रहा है वही शरारती लोगों को अभी भी मजाक सूझता है पंजाब पुलिस के कंट्रोल नंबर 112 पर एक शरारती तत्वों ने कॉल करके 3 मौत की सूचना पुलिस को दी जोकि लुधियाना फोकल प्वाइंट थाना अंतर्गत मंगली की जानकारी दी, इस सूचना के बाद चौकी ईश्वर कॉलोनी रामगढ़ तुरंत मौके पर पुलिस टीम लेकर पहुंचे गांव मंगली में वहां जाकर पता लगा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है, ASI गुरमीत सिंह और पुलिस टीम अपराधियों को खोजबीन मे लगी है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर थाना फोकल प्वाइंट के एस एच ओ जमील अंसारी मौके पर पहुंचे, उसके बाद कॉल करने वालों की छानबीन शुरू हुई.
SHO जमील अंसारी ने कहा की जल्द ही गलत कॉल करने वाले की गिरफ़्तारी होंगी. और सख्त करवाई की जाएगी.
ओहि SHO जमील अंसारी ने लोगो से अपील किया की गुमराह करने वालो से सावधान रहे.