लकडाउन मे आपने दिखया अपनी ताकत. जनता ईश्वर का रूप है, जो गरीब भाई बहन कोरोना से डर गये है उनको प्रकाश के तरफ ले जाना है. हमें लगातार प्रकाश की तरफ जाना है. 5अप्रेल को 9मिनट के लिये मोमबती जलाना है.
हम अकेले नहीं है, एक सौ तीस करोड़ जनता एक है. सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखना है. 5अप्रेल को अकेले बैठकर माँ भारती को दे. अपने घर मे आयोजन नहीं होना चाहिए.घर पर रहकर ही दिया जलाये. हर भारत वासी संकट के समय एक है. साथ मिलकर कोरोना को हराना है. आपने अनुशासन दिखाया. गरीबों को मदद कर उनको उजाला के तरफ लेकर जाना है. कोरोना को हराना है. कोरोना विश्वव्यापी महामारी के समय देश को जो दिया है अभूतपूर्व है, आज कई देश भारत का अनुसरण कर रहे है, आपने दिखाया की सभी भारतीय एक है और इस महामारी को हराकर ही दम लेंगे.
विकास कुमार सिंह
सब एडिटर.