दिघवारा कैरोना ब्रेक डाउन मे जहाँ लोग अपने अपने घरों में बंद हैं वही दियारे के इलाके में गेंहू की त्यार फसलों को लूट कर ले जाने का सिलसिला प्रारम्भ हो गया है।
सोनपुर अनुमंडल के दिघवारा एव सोनपुर प्रखण्ड का एक बड़ा भ भाग दियारे में है।जो इलाका पटना जिले के साहपुर मनेर छपरा के अकिलपुर थाना क्षेत्र में अवस्थित है।
इस इलाके में खेतों में तैयार फसल शायद ही फसल बोने वाले किसानों के घर तक पहुँच सके ऐसा हालात बन गया है।
,
दिघवारा प्रखण्ड के सैदपुर मानूपुर, बगहीं रेपुरा के करीब चार सौ बिगहा जमीन में लगी गेहूं काटने को में न सिर्फ बदमाश इन दिनों सफल रहे बल्कि दौनी के बाद गेहूं टैक्स्टों से उठा कर ले गए।
वही यहाँ खेती करने वाले किसान सिर्फ पुलिस- प्रशासन से रक्षा की गुहार लगा सकते हैं । विगत सोमवार को सैदपुर दिघवारा गांव निवासी आशोक सिंह, उदय प्रताप सिंह आदि किसानो के सामूहिक आवेदन पर दिघवारा पुलिस दियारे में खेतो तक गई वही इलाका शाहपुर थाना अंतर्गत होने के कारण वापस आ गई । वहां पहुची पुलिस को हटते ही तीन हारवेस्टर से कटाई व दौनी शुरू हुई और पांच टैक्टरों में गेहूं लाद कर फसल लेकर फरार हो गए।
वही दिघवारा प्रखण्ड के ककड़ियां, व ईशमेला गांव निवासी मुस्कान सिह विजय सिंह आदि लोगों ने दियारे क्षलत्र में अपने जमीन पर लगीं फसलों पर बदमाशों की नज़र का उल्लेख करते हुए दिघवारा पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। सूत्रों के अनुसार बुधवार को पुलिस बल सहित दिघवारा थानाध्यक्ष मिहिर कुमार व अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंहा करीब 1 बजे ककड़ियां,ईशमेला दियारा क्षेत्र में में पहुँच गए हैं । सूत्रों के अनुसार पुलिस-प्रशासन के आने के पूर्व गेहूं की कटाई जारी थी ।वही प्रसासन के आने की जानकारी मिलने पर कुछ देर अफरा तफरी मच गई।
वही इस बाबत दिघवारा अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि ईशमेला, रामदासचक, ककड़ियां गांव के ग्रामीणों के आवेदन पर दियारे की जांच की गई है।दस्तावेज के सत्यापन के बाद ही अग्रेतर करवाई की जाएगी। वही थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने कहा कि अंचलाधिकारी महोदय के निर्देश के हिसाब से आगे की करवाई होगीं।
किसान ने लगाई सुरक्षा की गुहार, दिघवारा थानाक्षेत्र के ईशमेला गांव निवासी नवल सिंह ने दिघवारा अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष से जानमाल के खतरे की बात बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।
साथ ही विवादित भूखण्ड पर धारा 144 लगवाने की मांग किये है।वही इसको लेकर उन्होंने सम्बंधित कागजात प्रसासन को सौप दिए है।
नित्यानंद