राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह वरिष्ठ भाजपा नेता उपेन्द्र चौहान,प्रधान महासचिव नरेश महतो, डॉ अशोक प्रभाकर ,संजीव कुमार पाल,प्रदेश अध्यक्ष वीनू सिंह एव मुख्य प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने संयुक्त बयान मे कहा कि कोरोना वारियर्स के अंतर्गत डाक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ के सम्मान मे वायुसेना ने फुल बरसाये तो रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा को मिर्ची क्यों लग रही है। जन सेवा व जनहित से जुड़े मुद्दों से कन्नी काट कर केवल सुर्ख़ियां बटोर कर मीडिया मे बने रहने के लिए अनर्गल टिप्पणी कर वाहवाही लुटना कोई रालोसपा नेता से सिखे। आज जहा कोरोना वारियर्स के सम्मान मे पूरे देश की जनता उनके समर्पण व वैश्विक संक्रमित बीमारी से लोगो को बचाने मे उनकी भूमिका को सलाम कर रही है वहीं दूसरी ओर रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा वायुसेना द्वारा उनके सम्मान मे फूल बरसाये जाने पर आलोचना कर उनका अपमान कर रहे हैं। इसके लिए प्रदेश की जनता उन्हे कभी क्षमा नही करेगी।
मोर्चा नेताओं ने कहा कि रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा कोरोना वारियर्स का सम्मान न सही किन्तु उनके सम्मान मे फूल बरसाने को ले ओछी राजनीति तो न करें। देश प्रदेश मे जहा कोरोना जैसी बीमारी से विपदा और संकट में है वहीं रालोसपा सुप्रीमो सस्ती लोकप्रिता हासिल करने के लिए गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण एव निन्दनीय है। रालोसपा नेता को कोरोना वारियर्स का सम्मान करना चाहिए किन्तु वे इसके विपरीत इसकी आलोचना कर जनता के बीच हास्य का पात्र बन रहे.
शैलेश तिवारी,