गया: लागातार इस वैश्विक महामारी के दौरान वियतनामी,अमेरिकन बुद्धिस्ट व कल्याण परिवार के सहयोग से सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट (बोधगया) कर रही पहल जिसके द्वारा लगभग 250 महादलित,जरूरतमन्द और विकलांग श्रेणी के लोगों के बीच खाद-सामग्री का किया वितरण। साथ ही इस बीमारी से लड़ने व जाकरुकता के आलेख में साबुन और मास्क के साथ-साथ सोसल डिस्टेनसिंग का भी समावेश निम्नवत है। स्वयं संस्था सेवी व ट्रस्ट सचिव विवेक कल्याण ने बताया कि अब तक 3000 लोगों के बीच हो चुका है वितरण जिसमे गाँव, कस्बे व दिल्ली,कोलकता शहर के छोटे तब्के में रह रहे दिहाड़ी मजदूरों व गरीब समुदाय के लोग शामिल हैं। साथ ही आज के उपर्युक्त कार्यक्रम का आयोजन में जिला प्रशाशन के नेतृत्व में बोधगया थाना के सहयोग के साथ-साथ इस कार्यक्रम में वियतनामी बुद्धिस्ट सिस्टर बलु लॉट्स, अमेरिकन बुद्धिस्ट व विवके कु कल्याण के द्वारा मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामनाये देने के पश्चात वितरण-कार्यक्रम सम्पन हुआ जिसमे सभी स्कूली शिक्षक पवन कु किंकर,संदीप कु,विनय कु,मंटू कु,शम्भू,शरण,संजय,उदय,नायला, पूजा,सोनम,अंजलि,अनुपमा, जुली व संगीता की भागीदारी रही.
रिपोर्ट- संजीव कुमार सिन्हा
गया।