कोटवा थाना के एनएच 28 पर कदम चौक के समीप पूर्वी चम्पारण के डीएम और एसपी का काफिला दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना शनिवार को दोपहर की है। काफिले में आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां शामिल थी। घटना में स्कॉट गाड़ी का चालक बिहारी कुमार और पुलिस का एक जवान शशिभूषण घायल हो गया। दोनों का इलाज सदर अस्पताल मोतिहारी में चल रहा है। घटना में डीएम, एसपी और काफिले में शामिल कुछ अन्य कर्मियों को भी हल्की चोट आने की बात बताई जा रही है। काफिले में शामिल कमोवेश सभी गाड़ियों को नुकसान हुआ है लेकिन एसपी और स्कॉट की एक गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी जिसे कोटवा थाना ले जाया गया। घटना के बाद शेष गाड़ियों से डीएम, एसपी घायलों सहित अन्य कर्मियों के साथ मोतिहारी चले गए। बताया जाता है कि डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा डुमरियाघाट पुल पर गोपालगंज तथा पूर्वी चंपारण के सीमा पर बने चेक पोस्ट का निरीक्षण कर मोतिहारी वापस लौट रहे थे। दुर्घटना स्थल के समीप सदर डीएसपी अरुण गुप्ता के नेतृत्व में कोटवा थाना के कर्मियों द्वारा पैदल एवं छोटे वाहनों से जा रहे प्रवासी मजदूरों को खाने के समान और पानी वितरण किया जा रहा। इसी को देखने के लिए आगे चल रहे स्कॉट गाड़ी के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे सभी गाड़ियां पीछे से एक दूसरे में टकराती चली गयी। दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए हलचल की स्थिति हो गयी लेकिन पहले से मौजूद डीएसपी, थाना कर्मी एवं ग्रामीणों के सहयोग से स्थिति को संभाल लिया गया।
संतोष कुमार दुबे, संवाददाता, मोतिहारी.