मुजफ्फरपुर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में रेल व सड़क हादसे में दर्जनों मजदूरों की मौत के बाद बाद अब बिहार के मुजफ्फर में भी मजदूर सड़क हादसे का शिकार हो गए. मुजफ्फरपुर में प्रवासी मजदूरों के साथ बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में पांच मजदूरों की जान उस समय बाल बाल बच गयी, जब वे एक चलती बस से एनएच 28 पर गिर गये. गिरने से सभी मजदूरों को गहरी चोट आई. वे सभी समस्तीपुर के थे और दिल्ली से आ रहे थे. इनमें से एक की हालत ज्यादा खराब हो गयी है. बताया जा रहा है कि इस दौरान घटना स्थल पर तैनात ब्रम्हपुरा थाना पुलिस का गश्ती दल सबकुछ देखते हुए फरार हो गया.
दरअसल दिल्ली से एक मजदूरों का जत्था जैसे-तैसे मुजफ्फरपुर के चांदनी चौक पर पहुंचा. वहां से इन्हें समस्तीपुर जाना था. इसी बीच मोतीहारी की ओर से एक बस आई जिसे वहां मौजूद पुलिस वालों नें रोक दिया. ताकि वे बस पकड़कर समस्तीपुर चले जाएं. रुकने से पहले हीं चलती बस की ओर सभी मजदूर दौर पड़े. इस दौरान बसी रुकी नहीं और दौड़कर कई मजदूर बस पर लटक गये. ड्राइवर नें बस की रफ्तार को तेज कर दिया. आगे बढते ही लटके हुए लोग रोड पर खड़ी एक दूसरी बस से टकरा गये और भरभरा कर नीचे गिर गये. चलती बस से गिरने से इन मजदूरों को काफी चोट आई.
पुष्कर पराग