राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र चौहान, प्रधान महासचिव नरेश महतो एव प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने एक बयान जारी कर कहा कि अवसरवादी राजनीति के प्रतिक स्वरुप रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा कोरोना संक्रमण मे भी राजनीतिक रोटी सेकने से बाज नही आ रहे है। कोरोना संक्रमण की भयावता को देखते हुये रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा यह बताये की प्रदेश के गरीब,किसान,नौजवान व मजदूरों के लिए इस संकट के समय मे रालोसपा ने किस तरह की राहत देने का काम किया है। केवल थोथी दलिल व नकारात्मक टिप्पणी करके राजनीतिक रुप से वे अपना कंद बनाना चाहते है जबकि सच्चाई यह है कि प्रदेश की राजनीति मे उपेन्द्र कुशवाहा का अस्तित्व अब नही के बराबर है। जनता उनके अवसरवादी चेहरा को पहचान चुकी है।
मोर्चा नेताओं ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा शुरु से ही अवसरवादी राजनीति करते आये है चाहे व नीतीश कुमार के साथ रहे हो या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ रहे हो। इनका पुराना राजनीतिक इतिहास रहा है जिन्होने इन्हे राजनीतिक रुप से आगे बढाने का काम किया उन्हे ही वे धोखा देने का काम किये। इनकी मनोदशा को जनता समझती है।
शैलेश तिवारी /पोलिटिकल एडिटर