दरभंगा ,
पहली बार किसी राष्ट्रीय महामारी में पूरे देश की 130 करोड़ जनता ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक साथ तन और मन से साथ देकर इस वैश्विक महामारी से लड़ने का काम किया है। नरेंद्र मोदी के प्रभावशाली ईमानदार नेतृत्व के साथ आज पूरा देश खड़ा है ।प्रधानमंत्री ने इस राष्ट्र का नाम दुनिया के मानचित्र पर सम्मान के साथ स्थापित किया है जिसमें एक एक भारतवासी का योगदान है। वर्चुअल रैली में गृहमंत्री के संबोधन के प्रमुख पंक्तियों का उद्बोधन करते हुए नगर विधायक संजय सरावगी ने हैप्पी आवर चिल्ड्रेन स्कूल मदारपुर में कार्यकर्ताओं के समक्ष दोहराया। नगर विधायक ने गृह मंत्री की ओर से बिहार की जनता के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी की ओर से किए गए कल्याणकारी कार्यों की व्यापक चर्चा की। श्री सरावगी ने गृह मंत्री की ओर से दरभंगा एयरपोर्ट एवं मखाना उद्योग के विकास को लेकर जो महत्वपूर्ण बातें रखी उससे 194 एवं 195 बूथ के लोगों को अवगत कराया। नगर विधायक ने गृहमंत्री के संबोधन के उपरांत मौजूद लोगों को प्रधानमंत्री मोदी के किए गए प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया। इस महामारी के समय में उज्जवला गैस योजना, लाभुकों के खाते में राशि का हस्तांतरण, जन वितरण प्रणाली से खाद्यान्न की सहज उपलब्धता ,एक नेशन 1 कार्ड आदि की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री के नेतृत्व की जमकर सराहना की। नगर विधायक के साथ हैप्पी आवर चिल्ड्रन स्कूल पर मौजूद 194 एवं 195 बूथों के कार्यकर्ताओं एवं नगर वासियों ने कोरोना महामारी से लाॅक डाउन के नियमों के साथ लड़ने का संकल्प दोहराया। साथ ही मौजूद लोगों ने गृह मंत्री की ओर से बिहार की जनता को सम्मानित किए जाने को लेकर भी उनके प्रति आभार व्यक्त किया। वर्चुअल रैली के संबोधन के उपरांत रवाना होते हुए नगर वासियों की ओर से एनडीए के विकास कार्यों को लेकर आगामी चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी एवं विकास पुरुष नीतीश कुमार व सुशील मोदी के नेतृत्व में पुनः एक मजबूत सरकार के पुनर्गठन की बात भी कहते सुना गया। नगर विधायक के साथ वर्चुअल रैली को पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सुनने वालों में पूर्व युवा अध्यक्ष अंकुर गुप्ता, नगर मंत्री बबलू पंजियार, प्रमिला देवी रीना पाठक ,अनिल ठाकुर, पवन महतो, विनोद महतो, पवन राम ,अधिवक्ता शक्तेश्वर प्रसाद, रामचंद्र राम, विक्की साहनी, विष्णु महतो, महेश महतो, अभिषेक कुमार, अमित कुमार, अशोक महतो आदि मौजूद रहे।
नासिर हुसैन संवाददाता दरभंगा