जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष के द्वारा बाढ़ का किया गया दौड़ा. शनिवार को जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष डॉ० अब्दुस सलाम खान उर्फ मुन्ना खान ने हायाघाट के विभिन्न बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। दौरान के बिच उन्हें जानकारी मिली के एक ही परिवार के दो लोगो की सांप के काटने से मौत हो गई है । जल्द ही वहाँ पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मिलने सिरनिया बांध पर पहुंचे। परिवार के लोगो से घटना की जानकारी प्राप्त किया और आर्थिक मदद भी किया और आगे भी मदद करते रहेगे। उन्होंने कहा बिहार सरकार जब जानती है कि हर साल बाढ़ आता है जिससे हमारी जनता परेशान होती रहती है तो क्यों नहीं इसका समुचित उपाय पहले से किया जाता है। किसी गरीब की जान की परवाह नीतीश सरकार नहीं करती है। मैं सरकार से मांग करता हूं ऐसी घटनाओं पर अभिलंब 1000000/-(दस लाख) की राशि देने का प्रावधान होना चाहिए। ताकि परिवार का भरण पोषण के लिए कुछ मदद मिल सके जगन्नाथ सहनी पिता राम सुरेश सहनी और कृष्ण कुमार सहनी पिता मूंगा सहनी की जान कम उम्र में नहीं जाती इससे साफ जाहिर होता है। नीतीश कुमार जितना बोलते हैं धरातल उतना करने नही। हद तो यह है उनको जलाने के लिए लकड़ी भी मुहैया नहीं कराया जा सका तो बांध किनारे इनको मिट्टी के नीचे दफन कर दिया गया। सुशासन के राज इससे ज्यादा शर्मनाम बात और क्या हो सकती है। जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) की जिला इकाई की ओर से डॉ० अब्दुससलाम खान उर्फ मुन्ना खान ने तत्कालीन आर्थिक मदद दी ताकि परिवार को कुछ राहत मिल सके इस क्रम में इनके साथ सनाउल्लाह खान, हसरत खान, अमजद खान, एहसान खान, सद्दाम शेख, सत्य नारायण दास, मो० अकबर, तहसीन खान, निसार खान, निशारूल शेख, वीरेंद्र यादव, मधु पासवान, रितेश श्रीवास्तव, भूषण साहनी, विकास साहनी, मुन्ना श्रीवास्तव, मोहन पासवान, नियाज खान, इमरान अली खान, फिरोज खान, सगीर अहमद, हीरा साहनी, मो० खुर्शीद, मो० महफूज, मो० मुदस्सिर, मो० दिलशाद, नौशाद अहमद मौजूद थे।
नासिर हुसैन, संवाददाता दरभंगा