राजद एवं उसके गठबंधन को लालटेन की प्रकाश तक ही विकास नजर आती है डॉ विनोद शर्मा। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ विनोद शर्मा ने कहा की राजद एवं उसके गठबंधन दल को लालटेन की रोशनी जहां तक जाती है वही तक विकास नजर आता है चुकी राजद ने 15 वर्षों में बिहार को लालटेन युग में पहुंचाने का काम किया बैलगाड़ी की रफ्तार में लाने का काम किया एवं पूरे राज्य को जंगलराज में तब्दील कर दिया था। इसलिए वर्तमान एनडीए सरकार द्वारा हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जिन्होंने विश्व में भारत का नाम ऊंचा किया एवं बिहार को हर संभव मदद दिया है दूसरी तरफ प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी एवं आदरणीय उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जी के नेतृत्व में बिहार का विकास दर एव प्रगति इंडेक्स भारत की अन्य राज्यों की तुलना में बहुत आगे हर घर में जल नल एवं हर गांव में सड़कों व्यवस्था ,करीब-करीब की जा चुकी है। तीन करोड़ पेड़ लगाए जा चुके हैं सभी को समुचित रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं गांव एवं शहरों का विकसित होना जारी है कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री के सहयोग से बिहार सरकार हर स्तर पर मुस्तैद है एवं प्रत्येक संक्रमितों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जा रही है कोरोना को पराजित करने के लिए हर जिला अनुमंडल एवं ब्लॉक में अस्पतालों की स्थापना की जा चुकी है एवं सारे संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं ।वैसे में विपक्षी पार्टियां केवल विरोध का राजनीति कर रही है उन्हें राज्य की जनता और राज्य के विकास से कोई लेना देना नहीं है। आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए 200 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी और फिर से बिहार विकास की पटरी पर दौड़ेगा।
शैलेश तिवारी की रिपोर्ट.