गया का गौतम बुद्दा फुटबाल अकादमी गया मे मृतप्राय इस खेल मे आक्सीजन फूकने का प्रयास कुछ पूर्व खिलाङी, कोच, रेफरी व खेलपरेमी द्वारा की जा रही है। इस कोशिष का नतीजा दिखने लगा है। आर्यन नाम का गया लक्खीबाग का बच्चा देश के नामी खिलाङी व कोच विजयन के क्लब मे चुना गया और उससे भी कम उम्र का आदर्श जिसके पिता मगध विश्व विद्यालय मे काम करते हैं को गोआ, दिल्ली के नामी कोचिंग संस्थान से आमंत्रण मिला है। गौतम बुद्धा अकादमी के मुख्य कर्ता धर्ता बिनय श्रीवास्तव फिजीकल ट्रेनर , कैलाश प्रसाद राज्य स्तरीय रेफरी व कोच, रामजी प्रसाद पुर्व खिलाङी तथा आर के सिंहा पुर्व खिलाङी वर्तमान मे सेन्ट्रल इन्टेलिजेंस ब्यूरो के सहायक निदेशक अकादमी के मुख्य सरंक्षक हैं।
इस अकादमी ने 2020 मे बिहार के 2 सबसे विख्यात फुटबालर स्व° मेवा लाल व चन्देश्वर प्रसाद के स्मृति मे गया जिला इन्टर स्कूल फुटबाल कराने का बीङा उठाया जिसे जिला स्कूल के प्रधानाचार्य ने पूर्ण सहयोग व आशिर्वाद दिया। कोरोना प्रतिबंध समाप्त होते ही आयोजन किया जाएगा जिसमे मुख्य अतिथी बंगाल के नामी गिरामी फुटबालर होंगे।