अगर रिया निर्दोष भी है तो अभी उससे मंच देने की जरूरत क्या. क्या रिया ने SSR के पैसे का यूज नहीं किया. क्या ईडी के पास जो चैट है वह गलत है. क्या देश की इतनी बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई भी गलत हैं. कंट्री इनसाइड न्यूज़ का राजदीप सरदेसाई पर बड़ा हमला ये पत्रकारिता नहीं .क्या कोई भी चैनल पर इंटरव्यू देकर रिया जेल जाने से बच सकती हैं क्या? क्या अगर आरोप साबित हो जाये तो न्यूज़ चैनल उसे जेल जाने से बचा सकता हैं क्या. देश के बड़े और प्रतिष्ठित चैनल आज तक के बड़े पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने जब रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू कर रहे होंगे उनको क्या पता नहीं था, मुंबई पुलिस, ड्रग्स कनेक्शन -पटना पुलिस से डर कैसा रिया को. रिया जब अमित शाह को सीबीआई जांच के लिए कह सकती है -सुप्रीम कोर्ट का इतना समय बर्बाद करने से क्या फायदा था, न रिया को आज तक, राजदीप सरदेसाई, अन्य चैनल सफलता को छोड़कर अपने मजबूत पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं. वह अपना मान सम्मान को छोड़ सकता हैं. जनता के बीच क्या संदेश देना चाहता हैं. .बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का सुसाइड केस अब मर्डर केस लगने लगा है और इस मर्डर के अपराधी और कोई नहीं बल्कि अभिनेत्री और सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनका पूरा परिवार बताया जा रहा है।
हलांकि इस पूरे मामले की छानबीन सीबीआई कर रही है। वहीं, इन सबके बीच रिया चक्रवर्ती ने अपने परिवार के लिए मुंबई पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि – ‘वह सीबीआई, प्रवर्तन निर्देशालय और सभी जांच एजेंसी का सहयोग करना चाहती हैं… लेकिन उन्हें अपने परिवार की चिंता है…’
बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को साझा किया है और इस वीडियो में यह दिखाई दे रहा है कि उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती मीडिया रिपोटर्स से घिरे हुए हैं। इस वीडियो को देखकर यह साफ कहा जा सकता है कि रिया चक्रवर्ती के घर के बाहर मीडिया का जमावड़ा सा लगा गया है। और इस वीडियो को साझा करते हुए रिया ने मुंबई पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों से अपने और अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है।
अपने इस वीडियो को साझा करते हुए रिया चक्रवर्ती ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिख जाला है, जो इस प्रकार है – ‘यह मेरी बिल्डिंग के अंदर हैं। वीडियो में जो शख्स नजर आ रहे हैं, वह मेरे पिता इंद्रजीत (रिटायर आर्मी ऑफिसर) हैं। हम लोग घर से बाहर निकलकर ईडी, सीबीआई और अन्य सभी जांच एजेंसियों का सहयोग करना चाहते हैं, लेकिन यहां मेरे और मेरी परिवार की जान को खतरा है।’
रिया चक्रवर्ती यहीं नहीं रूकी… उन्होंने आगे लिखा कि ‘हमने इस बारे में लोकल पुलिस थाने में जानकारी दी और वहां जाकर भी शिकायत की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। हमने जांच कर रही एजेंसियों को भी इस बारे में बताया और मदद की अपील की, लेकिन वहां से भी कोई मदद नहीं मिली है। यहां परिवार कैसे रहे? जबकि हम लोग केवल मदद मांग रहे हैं। सभी एजेंसियों से बोल चुके हैं।’
बताते चलें कि रिया चक्रवर्ती ने अपने पोस्ट के आखिरी में मुंबई पुलिस को टैग कर यह लिखा कि – ‘मेरा मुंबई पुलिस से अनुरोध है कि कृपया हमें सुरक्षा प्रदान करें ताकि हम लोग सभी एजेंसियों के साथ सहयोग कर सकें…’
कौशलेन्द्र पाण्डेय, संपादक के विचार.