पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय ने अपने हजारों समर्थको के बीच अपने पिता को 98वी जयंती पर याद कर भाउक हो गये. उन्होंने कहा की ये उनके पिता की कर्मभूमि और जन्मभूमि रही हैं और उनके बताये रास्ते पर आज भी चलने का प्रयास करता हुँ. ये मेरा घर और आपका मैं बेटा हुँ. पूर्व मंत्री माननीय श्रीचंद्रिकाराय जी ने दरियापुर चौक पर भूतपूर्वमुख्यमंत्री, बिहार एवं अपने पिताश्री स्वर्गीय दारोगाप्रसादराय जी कि जयंती पर कॉविड_19 जैसी महामारी की वजह एवं पूर्व राष्ट्रपति प्रणवमुखर्जी जी के निधन जैसे शोकग्रस्त माहौल में बड़े ही सादे तरीके से माल्यार्पण कर याद किया दारोगा राय चौक, परसा बाज़ार में माल्यार्पण करने के बाद पुस्तकालय में लोगों को संबोधित करते हुए बाढ़ की भयावह स्थिति से हुए नुकसान पर चर्चा किया। माननीय पूर्व मंत्री श्री चंद्रिका राय जी ने कहा कि बिहार सरकार बाढ़ से हुए हर नुकसान कि भरपाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। हर बाढ़ प्रभावित परिवार को बिहार सरकार द्वारा 6000 रुपए सीधा अकाउंट में दिए जाएंगे। हर क्षति, चाहे फसलों की बात हो या जन जीवन की, बिहार सरकार द्वारा ऐसी प्राकृतिक आपदा में पूर्ति की जाने की बात कही।
कौशलेन्द्र की रिपोर्ट.