Dear Sir Reliance Petroleum Corporation Limited
Mr, Satish Kumar Mishra Your registration has been successful and your next process Send me documents Mail and whatsApp Support@petrolpumpchayanweb.com & 6207886881
Qualification certificate &
Land paper
.TEAM RPCL.
2
Dear Sir Reliance Petroleum Corporation Limited
Mr, Satish Kumar Mishra Your application form is accepted for RPCL petrol pump dealership and Your next process kindly pay registration fee amount of Rs, 35,500.
It is your refundable amount.
Account information-
Reliance Petroleum Corporation Limited.
A/c – 0445104000138567
IFSC – IBKL0000611
BRANCH – BANDRA MUMBAI
IDBI BANK
.TEAM RPCL. इसमें बैंक के किसी स्टाफ या अधिकारी की मिलीभगत हो सकती है। क्योंकि, reliance petroleum corporation limited के नाम से खाता कैसे खुला। रिलायंस को कौन नहीं जानता है, ऐसे में किसी अधिकारी को संदेह तो होना चाहिए था। बिहार के वरिष्ठ पत्रकार से पेट्रोल पंप के नाम पर ₹35000 रूपये को अकाउंट में मंगाने के बाद, फोन पर कुछ डिटेल देने से इनकार किया जा रहा है. मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली पेट्रोलियम कंपनी के नाम पर इस तरह का गलत किया जा रहा है.वरिष्ठ पत्रकार ने लिखा, मैंने तिलौथू, ज़िला- रोहतास में रिलायंस पेट्रोल पंप के लिए apply किया है। पिछले शनिवार को reliance petroleum corporation ltd, मुम्बई बांद्रा बोलकर कॉल आया। उसने आधार और पैन नंबर सहित प्लॉट का डिटेल लिया। मुझे इसलिए विश्वास हुआ कि apply करने के बाद कॉल कंपनी से आता है। मैंने उसी दिन रजिस्ट्रेशन के लिए अपने hdfc के खाते से 35,500 रुपये भी बांद्रा के IDBI ब्रांच में जिसका ifsc कोड IBKL 0000611 है, ट्रांसफर कर दिया। उसका a/c नंबर- 0445104000138567 है। account reliance petroleum corporation ltd. के नाम से है। पता करने पर वह fake एकाउंट है, ऐसा पता चला है। हालांकि, मैंने अपने बैंक को भी लिखित दिया. वरिष्ठ पत्रकार सतीश कुमार मिश्रा आज रिलायंस पैट्रोलियम के नाम से एफ आई आर दर्ज कराएंगे.
कौशलेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट.