पूछता है “कंट्री इंसाइड न्यूज़” पूछता है भारत, कैसे होगा धमकी देने वाला गुंडा की गिरफ़्तारी. पत्रकार को धमकी देने वाले डीलर माफिया की गिरफ्तारी, कब तक जाएगा डीलर जेल, कंट्री साइड न्यूज़ ने कोरोनावायरस के काल में सरकार सरकार के द्वारा दी जा रही मदद का आकलन करने के लिए कंट्री इनसाइड न्यूज़ की न्यूज़ टीम पूरा बिहार का दौरा किया, और पाया, नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने आम जनता के लिए सरकार का दरवाजा खोल दिया था, उस दरमियान पंचायती राज व्यवस्था के जुड़े डीलर चावल, दाल, गेहूं आम जनता को देने में बहुत ही ज्यादा हीला -हवाली कर रहे थे, लग रहा था कि वह अपने घर से दे रहे हैं, और वह की लूट हुई,कंट्री इनसाइड न्यूज ने सरकार को बार-बार दिखाया, अगर पंचायती राज व्यवस्था को ठीक करना है तो सरकार को बहुत ही मजबूत निगरानी व्यवस्था की स्थापना करनी होगी. मोतिहारी में कार्यरत हमारे संवाददाता पवन उपाध्याय को जन वितरण प्रणाली से जुड़े एक डीलर के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई, अगर सुशासन बाबू की सरकार में पत्रकार सुरक्षित नहीं तुम अपने अनुभव से लिख कर दे सकता हूं, देश में कई पत्रकार सुरक्षित नहीं है.हिंदी दैनिक अखबार राष्ट्रीय सहारा के अनुमंडल प्रतिनिधि व जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसायटी के जिलाध्यक्ष पवन कुमार उपाध्याय को अपराधियों ने सेलफोन पर फोन कर जान से मारने की धमकी दिया है।धमकी मिलते ही पत्रकार के परिवार में भय व दहशत का माहौल कायम हो गया है।इस बावत पत्रकार श्री उपाध्याय ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरेराज को एक लिखित आवेदन देकर न्याय व सुरक्षा की गुहार लगाया है।उन्होंने अपने गुहार मे बताया है कि मुझे गोबिन्द गंज थाना क्षेत्र के कोआहां गांव निवासी सुधन शर्मा के पुत्र मुन्ना शर्मा द्वारा जन वितरण प्रणाली दूकानदार जयप्रकाश प्रसाद द्वारा राशन वितरण में गडबडी करने की शिकायत मिली है।शिकायत पर उन्होंने डीलर श्री प्रसाद के सेलफोन पर संपर्क किया।इस दौरान डीलर ने फोन रिसीव कर गाडी चलाने की बात कह बाद मे बात करने को कही।थोड़ी देर बाद पत्रकार के सेलफोन पर एक अज्ञात नम्बर से फोन आया और उन्हें भद्दी-भद्दी गाली देते हुए उन्हें तथा उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा।जब उन्होंने उससे नाम पूछा तो उसने अपना नाम रवि मिश्र बताया और बोला कि तुम सभी पत्रकार मेरा नाम टीवी चैनल पर चलाओ मेरा कोई कुछ बिगाड़ नही सकता।उसने अपने पिता का नाम अभय मिश्र बताया और बोला कि उनसे बात कर लो।जब पत्रकार श्री उपाध्याय अभय मिश्र के फोन पर संपर्क किया तो उसने भी उन्हें भद्दी-भद्दी गाली देते हुए हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।इससे जाहिर होता है कि उक्त डीलर ने अपने गूर्गो से इस तरह का हरकत करवाया है जिससे अपराध को बढावा मिले।मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी ज्योति प्रकाश ने मामले की त्वरित पडताल कर अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश गोबिन्दगंज थानाध्यक्ष को दिया।
निखिल दुबे की रिपोर्ट.