भाजपा के दोनों प्रभारी देवेंद्र फर्नांडिस भूपेंद्र यादव पटना पहुंचकर समन्वय समिति जल्द बनाएंगे, ना कि दोनों दलों के बीच का विश्वास नीचे तक कायम रहे और हर्षित पर दोनों दल के समर्थक एकजुट रहें, लोक जनशक्ति पार्टी को किसी तरह का फायदा ना पहुंचे, इसलिए रामविलास का नाम तो भले ना लें, लेकिन राजा को कमजोर करने वाले और राजद के लिए रास्ता बनाने वालों को लेकर पार्टी मजबूत हमला करेगी. बीजेपी के बड़े नेताओं को डर है नीतीश कुमार इस बात को गलत ना समझ बैठे हैं, बीजेपी नेताओं पर बड़ी जिम्मेवारी है क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को समझाएं भाजपा के कार्यकर्ता जदयू के लिए खड़े हैं और जदयू के कार्यकर्ता भाजपा के लिए खड़ा है. गिरी मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट शब्दों में मीटिंग में कहा किसी को भी एनडीए का विरोध करने वाला डी जे पी का कैसे हितैषी हो सकता है, चुनाव में किसी तरह का एलजेपी को लाभ ना मिले इसके लिए बीजेपी ने रणनीति तैयार कर ली है, प्रधानमंत्री के भाषण से लेकर स्टार प्रचारक हैं रामविलास पासवान पर तो मजबूत से हमला नहीं करेंगे. लेकिन चुनाव बाद लोजपा को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. लोजपा के चालाकि को ध्यान देते हुए दोस्ताना संघर्ष का रूप देने की संभावनाओं के मद्देनजर इस तरह का निर्णय लेना पड़ा बीजेपी को, विश्वास सत्रों के मुताबिक भाजपा प्रधानमंत्री और किसी का भी फोटो अपने पार्टी फोरम पर उपयोग ना करें लोजपा के बैनर पर. J.p नड्डा का स्पष्ट निर्देश है का लोजपा को. बिहार के बीजेपी नेताओं के चर्चा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्पष्ट निर्देश दिया, भाजपा से लोग लोजपा नेताओं से दुरी बनाए रखने का निर्णय लिया.
कौशलेन्द्र पाण्डेय,