भारतीय मिसाइल ने उड़ाए पाकिस्तानी बंकर, लॉन्च पैड्स को किया तबाह. दीपावली से पहले जम्मू कश्मीर के कई क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. शुक्रवार को पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपोरा जिलों में उड़ी, नौगांव, तंगधार, केरन और गुरेज़ में मोर्रा और गोले दागे. इस पर कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने मिसाइल दागी और पाकिस्तानी बंकरों को हिट किया.पाकिस्तान पर की गई इस कार्रवाई का वीडियो जारी किया गया है. वीडियो में जम्मू-कश्मीर के बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों में उड़ी, नौगांव, तंगधार, केरन और गुरेज़ में फैले पाकिस्तानी बंकरों पर मारने वाली भारतीय एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल और रॉकेट दिखाए गए हैं. हिट किए गए कुछ लक्ष्यों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार घुसपैठ के प्रयास के लिए इस्तेमाल की गई पाकिस्तानी गोला-बारूद और ईंधन भंडारण इमारतें और आतंकवादियों के लिए लॉन्च पैड भी शामिल हैं.वहीं, दूसरे वीडियो में एक पाकिस्तानी सैनिक को दौड़ता हुआ देखा जा सकता है. इसमें भारतीय सेना द्वारा दागी गई एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल एक बंकर की ओर जाती दिख रही है. यह एक सीधा हिट है और कुछ ही सेकेंड के भीतर, भारतीय सेना द्वारा दागी गई दो और मिसाइलों ने एक ही बंकर को मार गिराया.फायरिंग में 7 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत.न्यूज एजेंसी CIN की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. 7-8 सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि 11-12 सैनिक घायल बताए जा रहे हैं. पाकिस्तानी सेना के बंकर, ईंधन डंप और लॉन्च पैड नष्ट हो गए हैं.
कौशलेन्द्र की रिपोर्ट.