कौशलेन्द्र की रिपोर्ट/4 साल की बच्ची लाडो बानी पटेल का मुख्यमंत्री नीतीश को मार्मिक संदेश, 2005 की तरह सशक्त सरकार चलाएं मुख्यमंत्री, लाडो बानी पटेल की मां ने कहा लड़कियों के बारे में इतनी विकृति समाज मे है, इसको दूर करने की जरूरत है, मुख्यमंत्री ने नारा दिया था बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ, इसको ठीक करने के लिए मुख्यमंत्री को 2005 की तरह लायन -आर्डर को मजबूत करने की जरूरत है. एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन में सातवीं बार शपथ लेकर इतिहास रच रहे थे, दूसरी तरफ 6 साल की बच्ची लाडो पटेल बानी ने एक तख्ती लेकर राजभवन के सामने इस संदेश दे रही थी और मुख्यमंत्री से अपील कर रही थी माननीय मुख्यमंत्री जी 2005 की तरह मजबूत सरकार के साथ बिहार को चलाने का कोशिश करें. बानी पटेल की मां ने कहा 2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुलिस मजबूत पुलिस थी, सबसे बेस्ट लाइन ऑर्डर था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सरकार चलाने में कोई प्रश्न ही नहीं है, इसलिए मुख्यमंत्री को सबसे पहले पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है, यह नीतीश कुमार को अंतिम और ऐतिहासिक चांस मिला है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधारक के साथ एक ऐतिहासिक पुरुष भी हैं, इसलिए अंतिम समय में मुख्यमंत्री पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है, ओ बच्चियों के लिए कुछ बेहतर करके बेस्ट इतिहास के साथ बिदा हो.