पटना – कंट्री इनसाइड न्यूज़ के संवाददाता से बात करते हुए जदयू प्रवक्ता ने कहा -16 वर्षों के शासन में नीतीश सरकार ने ऐतिहासिक काम किया – मुख्यमंत्री जी अपने आंखों का ऑपरेशन करा कर पटना आ चुके हैं. और अपने कामों में लग चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 घंटा काम करते हैं. बिहार की जनता की सर्वाधिक चिंता करते हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. आपदा हो विपदा मौजूद नहीं रहते तेजस्वी यादव- नीतीश कुमार ने क्या काम किया है बिहार की स्कूलों में जाकर लड़कियों से पूछ सकते हैं . शिक्षा ,रोड,स्वास्थ, सुशासन सभी क्षेत्र में बेहतर काम किया नीतीश कुमार की सरकार ने.नीतीश कुमार का नाम स्वर्णअक्षरों में दर्ज होगा.बिहार का नीतीश कुमार ने कायाकल्प कर दिया. मुख्यमंत्री जी अपने आँख का ऑपरेशन करा कर बिहार वापस आ चुके हैं और अपने काम में लग चुके हैं. चिराग पासवान को बिहार की जनता मजा चखा चुकी है, चिराग पासवान अपने परिवार को नहीं संभाल पाए तो बिहार को क्या संभालेंगे. जीतन राम मांझी और मुकेश साहनी एनडीए का हिस्सा है और हिस्सा रहेंगे. यह सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी. नीतीश कुमार ने जो काम किया आप गांव में जाकर देख सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता और उनकी पारदर्शिता भी उनकी जमा पूंजी है. पारदर्शिता के सहारे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 वर्षों तक बिहार में राज किया और जब तक वे चाहेंगे वे बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे.