” सियाराम मिश्रा, सीनियर एडिटर वाराणसी कार्यालय से “मांगा आशीर्वाद योजनाएं हों फलीभूत , कोरोना का हो विनाश” अस्सी घाट पर की गई साफ-सफाई पीएम मोदी को समर्पित “पीएम मोदी के आगमन की पूर्व संध्या पर नमामि गंगे ने भगवान जगन्नाथ और मां गंगा की आरती उतार कर सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का आशीर्वाद मांगा । कोरोना महामारी के जड़ मूल से विनाश की गुहार लगाई । भगवान जगन्नाथ बलभद्र सुभद्रा जी को मिष्ठान और फल का भोग लगा कर देश के लिए खुशहाली की कामना की गई । भगवान जगन्नाथ जी की आरती के पूर्व अस्सी घाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान स्वच्छता के प्रणेता पीएम मोदी को समर्पित किया । नमामि गंगे टीम के सदस्यों ने गंगातट पर इधर-उधर बिखरे पड़े कूड़े कचरे को कूड़ेदान तक पहुंचाया और स्वच्छता को संस्कार के रूप में शामिल करने का आवाह्न किया । पर्यावरण संरक्षण के लिए जनभागीदारी की अपील की गई । संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि जगत के नाथ की आरती उतारकर हमने देश की खुशहाली और कोरोना के सर्वनाश का आशीर्वाद मांगा है । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वाराणसी में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे । सभी योजनाएं फलीभूत हों । काशी वासियों को इनका भरपूर लाभ प्राप्त हो कामना की गई है । कहां थी अस्सी घाट पर स्वच्छता अभियान हमने हमारे मार्गदर्शक और स्वच्छता के प्रणेता आदरणीय मोदी जी को समर्पित कर स्वागत किया है । आयोजन में प्रमुख रूप से काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी, महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी , रश्मि साहू , सारिका गुप्ता, पुष्पलता वर्मा , विकास तिवारी, सोनू, हर्षा नथानी, भावना गुप्ता, रंजीता गुप्ता , दीपक सिंह , गौरी त्रिपाठी , सोनाली वर्मा आदि उपस्थित रहे ।