मनोज/निखिल : फोकल प्वाइंट इंडट्रीयल ऐरिया के अधीन पड़ते ऐरियो में पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह के निर्देशानुसार जीवन नगर चौकी के इंचार्ज धर्मपाल सिंह फोकल प्वाइंट के इंस्डट्रीयल ऐरिया में शिकंजा कसना शुरू कर दिया। पिछले काफी दिनों से स्नैचिंग वारदातों पर काबू पाया गया। इस दोरान चौकी इंचार्ज ने बताया कि फोकल प्वाइंट के सभी चौक चौराहों पर सिविल वर्दी में मुलाजिम ड्यूटी निभा रहे।
