कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /राजकीय तिब्बी कॉलेज पटना में राष्ट्रीय पोषण माह 2021 के तहत “सही पोषण देश रोशन” ( सुपरहिट भारत ) के तहत हो रहे वेबीनार में पीजी स्कॉलर और वरिष्ठ डॉक्टरों ने भाग लिया,यह कार्यक्रम प्रतिदिन 12:00 बजे दिन में यह जाता है. पीजी स्कॉलर डॉ.मरियम जमील ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं एनीमिया को लेकर निश्चिंत रहती हैं जबकि वैसा नहीं रहना चाहिए स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. गर्भावस्था में दूना खाना खाना चाहिए. डॉक्टर शबाना नूर ने कहा घर में अमीनिया से बचने के सारे साधन मौजूद हैं. डॉक्टर जुगनू प्रवीण ने कहा कि यहां से पास करने के बाद ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की सेवा करूंगी.डॉ. ने एनीमिया को बहुत घातक बताया . राजकीय बी कॉलेज में 12 बजे प्रतिदिन एक व्याख्यान का आयोजन किया जाता है जिसमें सारे हॉस्पिटल के चिकित्सक और छात्र और मरीज भी मौजूद रहते हैं, पेशंट जागरूक रहें, उनको किसी तरह कठिनाई की इसका राजकीय तिब्बी कॉलेज खास ख्याल रखा जाता है.PG स्कॉलर डॉ . मरियम जमील,डॉ . शबाना नूर,डॉ.जुगनू परवीन, डॉ . शमा रहमत, Dr. दूरदना हलीम सहित डॉक्टर मंसूर, डॉ Md रज़ि अहमद(कोऑर्डिनेटर )डॉ एजाज़,डॉ इमरान,डॉ समील्लाह,डॉ.शमीम,डॉ कौसर,डॉ. फहद डॉ.तनवीर आलम,डॉ वकि,डॉ.तौहीद,डॉ.वसीम,डॉ.राघब,डसाद,डॉ हरीश सहित सभी डॉक्टर उपस्थित रहे.