निखिल दुबे / सरकारी नौकरी की आस छोड़ रंजय कुमार कूदे पंचायत चुनाव में. STET -CTET पास कर पिपरा पंचायत से पंचायत समिति के चुनाव में कूद पड़े हैं रंजय कुमार. नीतीश कुमार और बिहार सरकार के गलत नीति के कारण कठिन मेहनत कर अपनी पढ़ाई को पूरा करने वाले, कठिन मेहनत कर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के पत्रता परीक्षा को पास कर भी सरकारी नौकरी नहीं लगी. पिपरा पंचायत वासियों के आशीर्वाद के लिए रंजय कुमार घर घर का चक्कर लगा रहे हैं. पढ़ाई में कर्मठ रहे रंजय के पिता वार्ड सदस्य हैं. मोतिहारी जिला में सबसे बेहतर कार्य उनके वार्ड में हुआ है. जहां किसी का भी किसी प्रकार का कमीशन नहीं दिया गया. बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री रहे कपिलदेव कामत के निर्देश पर उनके यहां वार्ड में पानी की टंकी लगी है. अगर जनता इनको आशीर्वाद देती है अपने पंचायत में बेहतर विकास करने का वादा कर रहे हैं.
.