कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / देश के वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी के बयान के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक और शिवसेना के नेता संजय रावत अब क्या करेंगे. क्या महाराष्ट्र में अच्छे काम करने वालों को इसी तरह जेल भेजा जाता रहेगा. भारत के कानून व्यवस्था से बड़ा हो चुका है महाराष्ट्र का पॉलिटिकल महकमा.मुंबई उच्च न्यायालय में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जमानत की अर्जी की सुनवाई आज होगी. कल के बहस में देश के बड़े अधिवक्ता मुकुल रहतोगी और मुंबई हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट सतीश मान शिंदे ने मुंबई हाई कोर्ट के जस्टिस सांबरे से कहा आर्यन को एनसीबी के किसी अधिकारी से किसी प्रकार की शिकायत नहीं. आर्यन कैसे बिट्टू के विवादों से कोई सरोकार नहीं. इसे पूरी तरह इनकार करते हैं. एनसीबी और समीर वानखेडे ने सोमवार को कहा था कि एक नेता के द्वारा वे प्रतिरोध का हिस्सा थे. जिस के दामाद को गिरफ्तार किया गया था.