प्रियंका की रिपोर्ट /कुर्मी फाउंडेशन द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह एवम सरदार पटेल जयंती के संबंध में स्पेशल गेस्ट चर्चित बाल कलाकार लाडो बानी पटेल सहित 24 छात्राओं को सम्मानित किया गया.कुर्मी फाउंडेशन द्वारा आयोजन स्थल ग्रीन हेरिटेज मैरिज हॉल रूपसपुर बेली रोड पटना बिहार, कुर्मी समाज के प्रतिभावान बच्चों को, जिन्होंने वर्ष 2021में 10वी 12वी एवम आईआईटी ,मेडिकल क्लैट, आईआईएम, आईआईएससी आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन किया,जिन्हे कुर्मी समाज के प्रतिष्ठित माननीयों व्यक्तियों के द्वारा – डॉक्टर बसंत कुमार सिन्हा,डॉक्टर अखिलेश कुमार , एडीजीपी बिहार पारस जी, माननीय विधायक अमनौर मंटू पटेल, डॉक्टर राजेश कटियार , बिल्डर नमनिल कुमार इत्यादि लोगों के द्वारा सम्मानित किया गया। और रागिनी पटेल ( सोशल एक्टिविस्ट ) , प्रेसिडेंट , समर्पण फाउंडेशन समाज सेविका है जो नारी सशक्तिकरण की एक मिसाल है लाडो की मां है चर्चित लाडो बानी पटेल जो सबके दिलों पर राज करती हैं कम उम्र में काफी नाम कमाया है इन्होंने इनके नाम से लाडो बानी फैंस क्लब भी चलती है यह 5 साल की उमर में काफी 5 दर्जन से ज्यादा अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं इनको दुनिया के कोने कोने से लोग जानते हैं और काफी इनके फैंस फॉलोइंग है इनको गूगल पर सर्च करके इनके बारे में जान सकते हैं। कुर्मी फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष विवेक सिन्हा, सचिव ईo राजीव कुमार , कोषाध्यक्ष अधिवक्ता अजय कुमार पटना हाई कोर्ट, की महती भूमिका रही।