सौरभ निगम की रिपोर्ट /सद्गुरु सदाफल बिहंगम योग संस्थान के 98 वे शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ . विहंगाम योग के अनुयायियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा भारत को आज स्वराज के साथ सुराज की भी जरूरत है. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में सफाई और पढ़ाई का संकल्प दिलाया. काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के अवसर पर स्वच्छता. सृजन और आत्मनिर्भर संकल्प दिलाया था. विहंगम योग के वार्षिकोत्सव में गरीब बेटियों के लिए स्किल डेवलपमेंट, जल स्रोतों का संरक्षण, स्वच्छता और सेवा कार्य के लिए आह्वान किया. प्रधानमंत्री ने विहंगम योग के अनुयायियों से कहा कि संस्थान का 98वा वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है. 2 वर्षों बाद शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि सद्गुरु की सिद्धि के साथ देश का मनोरथ भी शामिल हो.