कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण के डर से कई देशों ने अपने देश में नियम कड़े कर दिए. कैलिफोर्निया में पिछले 2 सप्ताह में कोरोनावायरस के संक्रमण दर 47 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा हुआ. करुणा के नए स्वरूप के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रशासन ने लोगों से मां अनिवार्य रूप से मास्क पहनने का आदेश लागू कर दिया. नार्वे में आंशिक लॉकडाउन स्कूल रफ्तार और जिम बंद.कोरोना के संक्रमण के चलते नार्वे में आंशिक रूप से लॉकडाउन लगा दिया गया. नार्वे के प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए स्कूल, कॉलेज, जिम बंद कर दिए गए. कनाडा सरकार ने कई प्रांतों में कोरोना के प्रसार को देखते हुए बड़े आयोजनों पर कड़े नियम लागू कर दिए. कनाडा सरकार ने एक साथ पांच लोगों खड़े होने पर रोक लगा दी. वह ब्राजील की सरकार ने कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया. दूसरी तरफ भारत ने भी दिल्ली, मुंबई कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद एयरपोर्ट पर जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों को RTPCR जांच की पूर्व बुकिंग को अनिवार्य कर दिया. भारत के प्रधानमंत्री को भी देश में और कड़े नियम करने की जरूरत है.