निखिल भारद्वाज की रिपोर्ट दिल्ली से / मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा – पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने अपनी पार्टी और अपना नुकसान किया. मुख्यमंत्री नीतीश ने टिप्पणी करते हुए कहा कि एक इस तरह के व्यक्ति हैं. जिसको कांग्रेस ने मौका दिया. पंजाब के लोग बिहार को बहुत ही आदर और प्रेम देते हैं. गुरु पर्व के अवसर पर जे पंजाब से लोग आते हैं तो बहुत ही प्यार और अपनापन दिखाते हैं बिहारियों के साथ. पंजाब के एक-एक गांव में बिहारी रहते हैं. हर वर्ष बहुत संख्या में पंजाब के लोग बिहार आते हैं. हमने गुरु नानक देव जी के संबंधित राजगीर में कार्यक्रम किया था. पंजाब से बहुत से लोग वहां पहुंचे थे. पंजाब के कितने लोगों की सेवा बिहारी करते हैं. पंजाब में जब कोई विदेश चला जाता है तो उसका सब काम बिहार के लोग ही देखते हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपना और पार्टी का बहुत बड़ा नुकसान कर लिया.