कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट/दिल्ली /जिनके पति (राजीव गांधी ) कंप्यूटर लेकर भारत आए थे -उन्ही की पत्नी (सोनिया गांधी ) हो गई कंप्यूटर विरोधी – भारत में बंद हो फेसबुक और टि्वटर, सोनिया गांधी नें लोकसभा में कहा. लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि फेसबुक और ट्विटर जैसी कंपनियों का इस्तेमाल लेता है और सियासी दल द्वारा राजनीतिक विमर्श तय करने के लिए किया जा रहा है. फेसबुक और ट्विटर के जरिए समाज में नफरत पैदा की जा रही है. सोनिया गांधी ने फेसबुक पर भाजपा को समर्थन करने का आरोप लगाया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोकतंत्र और सामाजिक सौहार्द की रक्षा करें. चुनावी राजनीतिक में सोशल मीडिया कंपनियों के संकेत प्रभाव और दखल के कारण कांग्रेस की हार हो रही है. सोनिया गांधी ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए खतरा है. सरकार को इस पर विराम लगाना चाहिए. कभी सोनिया गांधी के पति पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कंप्यूटर को लेकर भारत आए थे. लेकिन आज राजीव गांधी के परिवार ही कंप्यूटर का विरोधी हो गया. काश अगर कांग्रेस अपनी सोच के बारे में सोचता तो आज कांग्रेस की ऐसी हालत नहीं होती. सोनिया गांधी को सोचना चाहिए देश का 90% काम कंप्यूटर आधारित हो चुका है.