प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /मैक्सवेल हर्बल का शगुन हॉल कदमकुआं पटना में मैक्सवेल गौरव सम्मान 2022 का आयोजन किया गया ।जिसमे मुख्य अतिथि माननीय सांसद रामकृपाल यादव और वर्ल्ड फेम एस्ट्रोलॉजर डॉक्टर श्रीपति त्रिपाठी उपस्थित थे ।माननीय सांसद रामकृपाल यादव जी बोले कि मैक्सवेल के संस्थापक रविशंकर ओझा विजयशंकर ओझा ने आत्मनिर्भर भारत की ओर अपना मजबूत कदम को बढ़ाते हुए जो आगे बढ़ रहे है ये बिहार के साथ साथ हिंदुस्तान के लिए गौरव की बात है आज उनके माध्यम से बहुत सारे लोगो को लाभ पहुँच रहा है ।उनके सहयोग में उनके छोटे भाई जयशंकर ओझा विष्णु शंकर ओझा प्रेम शंकर ओझा जो लगे है ये प्रेम और एकता का परिचय दिलाता है । मुख्य अतिथि ने बताया कि सभी लोगो को आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है इससे आपका बिकाश होगा और हमारा हिंदुस्तान मजबूत भी होगाडॉ श्रीपति त्रिपाठीजी बोले कि मैक्सवेल का बहुत उज्ज्वल भबिष्य है बहुत कम समय मे बहुत उच्चाई को छू चुकी है उन्होंने बताया कि आज के तारीख में हर्बल/आयुर्वेद का उपयोग मजबूरी नही स्वास्थ के लिए बहुत जरूरी है । वर्ल्ड फेम एस्ट्रोलॉजर डॉ श्रीपति त्रिपाठी जी बोले कि बेद और आयुर्वेद में अन्योनाश्रय संबद्ध है वैसा बेद जो आयु को बढ़ा दे उसे आयुर्वेद कहते है ।मैक्सवेल के संस्थापक रविशंकर ओझाजी ने बताया कि आयुर्वेद हजारो साल पुराना चिकित्सा पद्धति है जिसको हमलोग भूल चुके है उसको पुनः अपनाने की जरूरत है, कोरोना ऐसा माहौल सीखा दिया कि पैसा कमाने के साथ साथ हमलोगों को इम्युनिटी को भी मजबूत करना होगा जिसमें हर्बल की अहम भूमिका हैमाननीय सांसद रामकृपाल यादव और डॉक्टर श्रीपति त्रिपाठीजी के द्वारा सैकड़ो लोगो को मैक्सवेल गौरव सम्मान दिया गया है जिसमे मनोज कुमार रॉय,संतोष रॉय,कोमल उपाध्याय, प्रवीण,शैलेंद्र,शशि,सुधीर,ओमप्रकाश,रणधीर,मनोज ,उपेंद्र,कमलेश,फजलुर रहमान,चंद्रभूषण,राज कुमार ,बजरंगबली शिवकुमारी,मंजूषा,नीति रॉय,किरण,पूनम..को सर्टिफिकेट बितरण किया गया ।