प्रिया सिन्हा दिल्ली से / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल डीजल पर वैट घटाने को राज्यों को कहा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आम लोगों के हित में कुछ राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम कर दिया. मगर कुछ राज्यों ने अपने लोगों का लाभ नहीं दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने उदाहरण दिया कि चेन्नई में ₹111 प्रति लीटर के करीब तो जयपुर में ₹118 से भी ज्यादा है. कोलकाता में ₹115 तो मुंबई में ₹24 से ज्यादा है. मगर जिन राज्यों ने वेट टैक्स में कटौती के उन में दिव दमन में ₹102 लखनऊ में ₹105 जम्मू में 106 पर गुरुग्राम में ₹105 और देहरादून में ₹103 है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री के साथ बातचीत के दौरान पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ राज्य द्वारा पेट्रोल डीजल पर वैट कम नहीं करना एक तरह से वहां के लोगों के साथ अन्याय है.