प्रिया सिन्हा CIN ब्यूरो से / बिजली संकट पर गृह मंत्री अमित शाह ने समीक्षा बैठक की, आपूर्ति बढ़ाने पर जोर दिया. गृहमंत्री अमित शाह ने कई राज्यों में चल रहे बिजली संकट के बीच बिजली स्थिति की समीक्षा की. गृह मंत्री की बैठक में कोयला स्टॉक की स्थिति कमी और कोयला के परिवहन पर चर्चा हुई. गिरी मंत्री के साथ बैठक में कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी, बिजली मंत्री आरके सिंह से दोनों विभाग के वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे. गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों विभाग के अफसरों को बेहतर समन्वय बनाकर काम करने का आदेश दिया. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिजली मंत्री से मुलाकात कर अतिरिक्त बिजली आवंटन की मांग की थी. वही कोल इंडिया ने कहा कि बिजली क्षेत्र में कोयला पूर्ति में वृद्धि हुई. देश में कोयला संकट के कारण बिजली संकट गहराता जा रहा है. गुजरात में क्षमता से कम उत्पादन हुआ है. 108 बिजली संयंत्र में कोयले का भंडार गंभीर श्रेणी में पहुंचा. 88 बिजली संयंत्र ऐसे हैं जहां कोयले का गंभीर संकट बना हुआ है.