प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /टीपीएस कॉलेज के सामाजिक अध्ययन संकाय के तत्वाधान में आज कॉलेज में फ्रेशर कम फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ उपेंद्र प्रसाद सिंह शामिल हुए । उन्होंने नव आगंतुक छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें कॉलेज द्वारा प्रदान की जा रही विविध सुविधाओं एवं अकादमिक गतिविधियों में गुणात्मक सुधार लाने हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी, साथ ही अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, दर्शन शास्त्र, एवं भूगोल विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नए छात्र-छात्राओं में रवि रंजन कुमार को मिस्टर फ्रेशर एवं श्रुति कुमारी को मिस फ्रेशर घोषित किया गया। मिस फेयरवेल एवं मिस्टर फेयरवेल का खिताब क्रमशः काजल कुमारी एवं अभिषेक कुमार को दिया गया ।कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग की छात्रा श्रुति कुमारी एवं इतिहास विभाग के छात्र अमन कुमार ने किया । कार्यक्रम में डॉ श्यामल किशोर, प्रोफेसर अंजलि प्रसाद, डॉ उषा किरण, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ नूपुर, डॉ नूतन कुमारी, डॉ विजय कुमार, डॉ कृष्ण नंदन प्रसाद, मुकुंद कुमार, एवं श्वेता शर्मा ने उपस्थित हो कर छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। डॉ अबू बंकर रिजवी, मीडिया प्रभारी, टी पी एस काॅलेज पटना ने दी.