मीरा सिंह की रिपोर्ट /कश्मीर के नागरिकों को मारना कायरता है.
नागरिक के साथ पूरा हिंदुस्तान है.हत्यारों को सजा सरकार भी देगी और हिंदुस्तान की जनता भी देगी.अधिवक्ता श्री राजमणि प्रसाद द्वारा वहां के नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग रखी गई है.कि सरकार से राजीव रंजन द्वारा बात रखी गई है कि वहां के नागरिकों के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए.रमन कुमार अधिवक्ता द्वारा मांग रखी गई है केंद्र सरकार से कि हत्यारों को फांसी की सजा देनी चाहिए और तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए . इनकाउंटर कर देना चाहिए. पूरा भारत भारतीय नागरिकों के साथ है.उस हत्यारों के विरोध में पूरा हिंदुस्तान है.पाकिस्तान को बचकाना हरकत बंद करें. परीणाम भोगने के लिए तैयार रहे.तथा उस पर कठोर कानून बनना चाहिए. विवेक गुप्ता धीरेंद्र शुक्ला विशाल कुमार शोक प्रीत कुमार निरंजन प्रसाद मोहम्मद महबूब शाह सहित कई अधिवक्ता मुंशी ने घनघोर विरोध किया.