कौशलेन्द्र पाराशर -CIN ब्यूरो /RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा -हर मस्जिद में शिवलिंग की तलाश क्यों, मंदिर को लेकर अब कोई आंदोलन नहीं करेगा संघ. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि अब r.s.s. मंदिरों को लेकर कोई आंदोलन करने वाला नहीं है. संघ प्रमुख ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में संघ ने अपने मूल प्रवृत्ति के विरोध जाकर उस आंदोलन में हिस्सा लिया था. लेकिन अब भविष्य में संघ की सीबीआर मंदिर आंदोलन में शामिल नहीं होने वाला. वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के बीच आरसीएस प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया. मोहन भागवत ने नागपुर में संघ के प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए हैं बातें कहीं. मोहन भागवत ने कहा कि अभी ज्ञानवापी मामला चल रहा है हम इतिहास नहीं बदल सकते. इसे ना तो आज के हिंदुओं ने बनाया और नहीं आज के मुसलमानों ने. हमें रोजाना एक नया मुद्दा नहीं लाना चाहिए.