कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /भाजपा-आरएसएस की सरकार के आते देश मे अघोषित आपातकाल हुआ-तेजस्वी यादव.सम्पूर्ण क्रांति दिवस पर तेजस्वी यादव ने किया सभा को संबोधित.तजस्वी ने कहा संपूर्ण क्रांति दिवस पर आए सभी आगंतुक का धन्यवाद.संपूर्ण क्रांति पर लालू यादव ने भी सभी के लिए संदेश भेजा है.इस परिस्थिति में लालू यादव झुकने को तैयार नही हैसाम्प्रदायिक शक्ति के आगे बिहार ने कभी घुटना नही टेकाचोर दरवाजे से आये लोगों ने हमे सत्ता में आने नही दियाआज आरोप पत्र के माध्यम से हम सरकार को आईना दिख रहे है. बिहार चुनाव में एनडीए को 12000 मत ज्यादा मिला लेकिन बईमानी के बाद.संपूर्ण क्रांति की शुरुआत 1974 से हुई गुजरात से आंदोलन की शुरुआत हुई.जेपी के नेतृत्व में आंदोलन हुआ.देश भर में तानशाह के खिलाफ माहौल बना.भाजपा-आरएसएस की सरकार के आते देश मे अघोषित आपातकाल हुआदेश मे डबल इंजन नही ट्रबल इंजन है.महँगाई,भ्रस्टाचार सब अपने चरम पर है.बिहार चुनाव में 19 लाख रोजगार का वादा किया गया था लेकिन नही मिला.नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार सबसे फिस्सडी.हर छेत्र में बिहार बर्बादी के कगार पर है.ये सरकार समाज मे जहर घोल रही है.हमारा गठबंधन सिर्फचुनाव का गठबंधन नही होनाचाहिए.समाज में फैले जहर को मिटाना होगा.कोई आवाज उठाता है तो अपने तोते सीबीआई ईडी से छापा मरवाते है.छापे के बाद लालू ने कहानही डरा है नही डरेगा लालू इन सरकारों से.हमारा रिपोर्ट कार्ड भगवा हैक्योंकि बिहार की सरकार नागपुर से चलती हैकमल के फूल ने सीएम की कुर्सी को जकड़ रखा है.हम अमन शांति चाहते है किसानो की उन्नति चाहते है.इनका एजेंडा है बात करो हिन्दू मुसलमान मंदिर मस्जिद कीलालू ने कहा जेल से मत डरो जेल को भरोविपक्ष की भूमिका लोगों को जागरूक करने की है लोगों को गोलबंद करने की है.हमें एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत हैजातीय जनगणना पर सबसे पहले लालू यादव नेआवज उठाया थाविपक्ष के सारे दलों के दबाव में आकर सरकार झुकी हैजब हम एक होकर देश और समाज की लड़ाई लड़ेंगे तो कोई हमे आगे बढ़ने से नही रोक सकतान लालू यादव झुका है न उनका लड़का झुकेगानीतीश कुमार पर साधा निशानाहमने किसी को भगाया नही वो खुद भाग गएसत्ता के लिए साम्प्रदायिक शक्तियों के साथ हो गए नीतीशसंघ के खिलाफ तन मन धन से लड़ाई लड़नी होगीसेना के तीनों अध्यक्ष हिन्दू राष्ट्रपति हिन्दू प्रधानमंत्री हिन्दू मुख्यमंत्री हिन्दू फिर हिन्दू कैसे खतरे मेंखतरे में उनकी कुर्सी है इसी वजह से हिन्दू खतरे में हैबिहार विधानसभा में भाजपा के लोग चिल्ला रहे थे मुसलमान से मत का अधिकार छीन लोमुख्यमंत्री मौन धारण कर रखे थे.