रुपेश झा की रिपोर्ट पटना से /अपराधियों ने जेडीयू के नेता नूतन कुमार सिंह के स्कॉर्पियो पर दर्जनों राउंड फायरिंग कर जानलेवा हमला किया, कई अभियुक्त अभी तक गिरफ्तार नहीं. पटना राजधानी के ग्रामीण इलाकों में पुलिस का खौफ अपराधियों के दिल से साफ निकलता दिखाई दे रहा है लूट हत्या और रंगदारी जैसे मामले को अपराधी आसानी से अंजाम दे रहा है. पटना के फुलवारी शरीफ गोनपुरा का है जहां अपराधियों ने जेडीयू के नेता और बड़े व्यापारी के स्कॉर्पियो पर दर्जनों राउंड फायरिंग कर जानलेवा हमला किया है. बताया जाता है जदयू नेता अपने कार्य क्षेत्र से लोगों से मिलजुल कर फुलवारीशरीफ लौट रहे थे तभी दो बाइक सवार अपराधी अंधाधुंध फायरिंग इन के गाड़ियों पर करते हैं जिससे इनकी स्कॉर्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाती है और गाड़ी में बैठे नूतन कुमार जदयू नेता बाल बाल बच जाते हैं । वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा अपराधियों को दौड़ाया जाता है जिसके बाद अपराधी वहां से भाग जाते हैं. नूतन कुमार पर यह कोई पहली बार जानलेवा हमला नहीं है इससे पहले भी कई बार फुलवारी शरीफ में अपराधियों ने इनको जान से मारने की कोशिश की थी मगर उस वक्त भी विफल साबित हुए थे. बताया जाता है नूतन कुमार सिंह का विवाद पुराना है और जमीनी विवाद को लेकर अपराधी इन्हें टारगेट करते हैं लेकिन यह बार-बार बच जाते हैं. इस बार भी अपराधी इन को जान से मारने की पूरी तैयारी कर चुके थे मगर फिर बाल-बाल बच गए ऐसे में नूतन कुमार फुलवारीशरीफ थाने से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं. अपनी जान की गुहार लगा रहे हैं। बता दें कि स्कॉर्पियो में जदयू का झंडा लगा गाड़ी पूरी तरह गोलियों से क्षतिग्रस्त दिख रहा है पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर इसे पुरानी बात बता रही है. फिलहाल अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है.